
हितेंद्र ठाकुर (सौ. सोशल मीडिया X )
Vasai Virar News In Hindi: बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय मतदाताओं पर मुझे पूरा भरोसा हैं। वर्तमान में शहर की स्थिति को देखते हुए यहां की जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि, इस बार भी वसई-विरार मनपा में बविआ का ही महापौर बैठाना है।
यह बातें बहुजन विकास आघाड़ी के संस्थापक एवं पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर ने एक बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि, इस वर्ष बारिश में शहर की सड़कों पर हुए गड्डों से कई लोगों की जान चली गई। शहर की बदहाल सड़कों पर हुए गड्डों और टूटी फूटी सड़कों की वजह से अक्सर लोग चोटिल हो रहें हैं।
वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र की सड़के बारिश की वजह से एकदम दयनीय हो गई हैं। लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इन सड़को की मरम्मत अभी तक पूर्ण रूप से नहीं हो सकी हैं। उन्होंने कहा कि इन टूटी फूटी सड़कों का गणपति, नवरात्रि पर्व के दौरान भी मरम्मत नहीं किया गया। आज भी शहर की ज्यादातर सड़कों पर गड्डों की भरमार हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि कहते है कि शहर का विकास हो रहा है। जबकि हकीकत में देखा जाए तो शहर कि हालात अति दयनीय हो गई है। विधानसभा चुनाव होकर लगभग 14 महीने बीत गए हैं। लेकिन क्षेत्र से चुने गए जनप्रतिनिधियों ने एक भी काम नहीं किया है।
यहां केवल सोशल मिडिया पर श्रेय लेने की होड़ मची हुई हैं। चुनाव आते ही बाहर से बड़े-बड़े नेता, मंत्री, विधायक वसई-विरार में चुनाव प्रचार के दौरान आते हैं और झूठे वादे कर मतदाताओं को गुमराह करते हैं और चुनाव खत्म होते ही वसई-विरार में फिर उनकी एक झलक भी दिखाई नहीं देती।
ये भी पढ़ें :- Solapur में पिता बना कातिल, मामूली विवाद में जुड़वां बच्चों को कुएं में फेंका






