टीम के मुख्य खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम में अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा और राहुल चोपड़ा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। पर्ल ऑफ अफ्रीका कप में यूएई के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज मुहम्मद ज़ोहैब और सगीर खान फिर से टीम की प्रमुख योजनाओं का हिस्सा होंगे।
यूएई के मुकाबले का शेड्यूल
यूएई का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 1 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ होगा। 4 सितंबर को यूएई पाकिस्तान की टीम का सामना करेगी। वहीं आखिरी लीग मुकाबले में यूएई की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी। सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व राशिद खान करेंगे। जबकि पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैंकिंग में भारत का बोलबाला, टॉप-5 में जगह बनाने वाले तीन खिलाड़ी