महेंद्र सिंह धोनी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार अनकैप्ड खिलाड़ी धोनी एक बार फिर से खेलते दिखाई दे रहे हैं। मुंबई के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने यह साफ कर दिया कि मैच के दौरान मैदान पर कौन फैसला लेता है। धोनी ने जीत के बाद कप्तान रुतुराज को लेकर कई बातें कही।
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि कप्तान के रूप में 99 प्रतिशत फैसला रुतुराज गायकवाड़ का ही होता है। जियोहॉटस्टार के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान ने कहा कि वह समय-समय पर गायकवाड़ को अपने सुझाव देते है। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें लागू ही किया जाए। उन्होंने कहा कि मैं बस सलाह देता हूं, उन पर अपनी सलाह नहीं थोपते हैं।
एमएस धोनी ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने और रुतुराज गायकवाड़ के कमान संभालने के बाद से ही इस बात को साफ कर दिया है गायकवाड़ ही ’99 प्रतिशत’ फैसले लेते हैं। उन्होंने कहा कि वो कुछ फैसले में सहयोग करते हैं, लेकिन अधितकर फैसला उनका ही होता है। उन्होंने कहा कि रुतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वह बहुत शांत हैं। बहुत धैर्यवान हैं। इसलिए हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुना।
धोनी ने कहा कि मुझे याद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैंने उनसे यह भी कहा था कि अगर मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसका पालन करना होगा। मैं जितना संभव हो सके दूर रहने की कोशिश करूंगा। बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले कर रहा था। लेकिन सच तो यह है कि वह गायकवाड़ का ही फैसला होता है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक अन्य खिलाड़ी जिसके साथ धोनी का गहरा रिश्ता है, वह हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली। धोनी ने कहा कि उनका रिश्ता पिछले कुछ वर्षों में दोस्ती में बदल गया है। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता पहले एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच था लेकिन समय के साथ हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए। अब हम दोनों कप्तान नहीं हैं और इसलिए हमें मैच से पहले बात करने का अधिक समय मिलता है।