हार्दिक पांड्या (सौजन्य-एक्स)
ग्वालियर: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में पहली जीत में भारतीय क्रिकेटरों ने अनोखे कारनामे कर दिखाए हैं। एक तरफ मयंक यादव अपनी तेज गेंदबाजी से मुकाबले में छाए रहे तो दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड किया, जो पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था।
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़कर सबसे ज्यादा टी20 मैच छक्के के साथ खत्म करने का अनोखा कारनामा किया। मैच के दौरान हार्दिक ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने 6.50 की इकॉनमी रेट से अपने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। बाद में 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक ने 16 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39* रन बनाकर शानदार फिनिशिंग की। उनके रन 243.75 की स्ट्राइक रेट से आए।
अपनी पारी के दौरान पांड्या ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। इसमें विकेटकीपर के सिर के ऊपर से नो-लुक रैंप शॉट भी शामिल था। हार्दिक ने अपनी क्षमता दिखाते हुए मैच के दौरान अपना आत्मविश्वास और स्वैग बनाए रखा। उनके स्वैग से पता चल रहा था कि कौन-सी गेंद बाउंड्री पार जा रही है और कौन-सी गेंद नहीं जा रही।
ONE OF THE MOST GLORIOUS SHOTS OF THE DAY FROM HARDIK PANDYA. 🤯pic.twitter.com/BcD8Wt3s9x
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2024
यह भी पढ़ें- डेब्यू मैच में मयंक यादव का जलवा, बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टी20I के इस खास क्लब में बनाई जगह
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार फिनिश से अब, हार्दिक ने भारत के लिए टी20I मैच में कुल पांच बार छक्का लगाकर मैच का अंत किया है, जिससे विराट का चार बार छक्का लगाने का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है।
साथ ही, अपने एक विकेट के साथ, पांड्या (87 विकेट) ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (86 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए सबसे छोटे प्रारूप में भारत के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। जानकारी के लिए बताते चले कि, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 96 विकेट लिए हैं।
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (25 गेंदों पर 27 रन, 1 चौका और 1 छक्का) और मेहदी हसन मिराज (32 गेंदों पर 35* रन, 3 चौके) मेहमान टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे, जिन्होंने संघर्षरत पारी में थोड़ी जान फूंकी। बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें- भारत ने बांग्लादेश को दी 7 विकेट से मात, बॉलिंग में अर्शदीप-वरुण का कमाल, बैटिंग में संजू-सूर्या और हार्दिक का धमाल
अर्शदीप को उनके बेहतरीन स्पेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिसमें लिटन दास का अहम विकेट भी शामिल था। भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)