इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
हाल में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच दोनों देशों के क्रिकेटर्स के खूब बयान आए। अब इसमें विदेशी खिलाड़ियों के बयान सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाक्या साझा किया है। दरअसल, मोईन अली ने कहा है कि जिस वक्त भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया था, उस वक्त उनके घरवाले पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में ही थे।
उन्होंने ये भी कहा है कि जिस जगह पर स्ट्राइक की गई थी, उसके ठीक एक घंटे की दूरी पर उनके पैरेंट्स थे। गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थिक आतंकियों ने भारत के 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था।
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि “मेरे पैरेंट्स उस वक्त पाकिस्तान के कश्मीर पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में थे। जहां पर वो थे इससे एक घंटे की दूरी पर स्ट्राइक हुई। या फिर शायद थोड़ी और ज्यादा। वो बहुत ही डरावना पल था। उसके बाद वह उसी दिन फ्लाइट पकड़कर निकल गए। मुझे खुशी है कि मेरे पैरेंट्स वहां से निकलने में सफल रहे। हालांकि वह काफी डरावना पल था।”
इसके आगे मोईन ने तनाव के बाद आईपीएल में एक हफ्ते पर लगी रोक के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि “वह काफी डरावना था। जाहिर तौर पर कश्मीर में हुए उस अटैक की वजह से यह सब शुरु हुआ। इसके बाद थोड़े ही समय में चीजें बिगड़ती चली गई और अचानक से हम सभी उसके बीच में फंस चुके थे।”
भारत से क्यों डर रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स? टेस्ट सीरीज से पहले दे दी बड़ी कुर्बानी
इसके आगे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि “ऐसा लग रहा था कि हम एक जंग के बीच फंस गए हैं, लेकिन हमने किसी भी मिसायल की आवाज नहीं सुनी। अचानक से आप देश को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए हाथ-पांव मारने लगते हो और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हो कि आपका परिवार पूरी तरह से ठीक हो। घर पर लोग आपकी वापसी को लेकर चिंतित होने लगते हैं। तब उन्हें आपको समझना पड़ता है।”