मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच के जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपने चोटिल खिलाड़ियों को आराम देने का सोच रही है। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगले टेस्ट में दो नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
मेलबर्न में भारत को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को सिडनी पहुंचा और बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। जहां स्टार्क ने नेट्स में गेंदबाजी नहीं की। लेकिन अभी भी स्टार्क के खेलने की उम्मीद बनी हुई है। टीम के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि चोट सामान्य दर्द का मामला है जो स्टार्क के खेलने के साथ-साथ बेहतर होता गया।
ऑस्ट्रेलिया के मीडिया द्वारा बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने माना कि मार्श ने भारत के खिलाफ उतने रन नहीं बनाए हैं, जितने चयनकर्ता चाहते हैं। इसलिए उनकी जगह पर ब्यू वेबस्टर को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैकडोनाल्ड को ऐसा उम्मीद है कि अगर मिशेल स्टार्क चोट के कारण एससीजी टेस्ट से बाहर हो जाते हैं, तो सीन एबॉट या झाई रिचर्डसन उनकी जगह ले सकते हैं।
मैकडोनाल्ड विजयी संयोजन में बदलाव करते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन उन्होंने मिचेल मार्श की फॉर्म को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वो अच्छे फॉर्म में नहीं है। हालांकि वो बेहतर दिख रहे हैं। उन्हों उम्मीद है कि मार्श का प्रदर्शन बेहतर होगा। वो चार मैच में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जैसा कि हम लोग चाहते है। हालांकि, अभी इस सीरीज में एक मुकाबला बाकी है और पिछला मुकाबला हमलोग जीत कर आएं हैं।
खेल जगत की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले मार्श ने पिछली पांच पारियों में 4, 0, 5, 2, 9 के स्कोर बनाए हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया कि ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ‘शेफील्ड शील्ड स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। शेफील्ड शील्ड के इतिहास में वह गैरी सोबर्स के साथ एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक सत्र में 900 से अधिक रन बनाए और 30 विकेट लिए।