मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड (फोटो- सोशल मीडिया)
AUS vs SA: इस वक्त साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बैरियर रीफ एरीना में हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। जी हां, इन दो बल्लेबाजों का नाम मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड है। दोनों बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200+ ओपनिंग साझेदारी कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लिश खिलाड़ी ने विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले 250 की साझेदारी कर अब हेड-मार्श ने इंग्लिश जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे वनडे मुकाबले में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के बीच इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 250 रन पार्टनरशिप हुई। अब ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी वनडे मुकाबले में सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
इससे पहले साल 2003 में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 रन की पार्टनरशिप हुई थी। वहीं, उससे पहले 2001 में टीम इंडिया के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने 193 रन की साझेदारी की थी।
250- ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), 2025
200- विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड), 2003
193- सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (भारत), 2001
193- शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), 2004
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी पूरी हो चुकी है। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 2 विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस दौरान टीम ने कंगारू टीम की तरफ तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया।
यह भी पढ़ें: टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का बड़ा फैसला, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 142 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 106 गेंदों में 100 रन बनाए । अंत में कैमरून ग्रीन 214 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 118 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, एलेक्स कैरी भी 50 रन बनाकर नाबाद रहे।