मैथ्यू रेनशॉ (फोटो-सोशल मीडिया)
Matthew Renshaw: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वनडे और टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे की टीम में मैथ्यू रेनशॉ को शामिल किया गया है। रेनशॉ को लिस्ट ए में शानदार प्रदर्शन करने का इमान मिला है। रेनशॉ अब वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
मैथ्यू रेनशॉ ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं के नजर में बने हुए थे। रेनशॉ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से खेलते हुए श्रीलंका ए के विरुद्ध बतौर कप्तान 80, 106 और 62 रन की पारियां खेली थीं। हालांकि रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू 2016 में ही कर लिया था।
टेस्ट से वनडे का सफल पूरा करने में मैथ्यू रेनशॉ को 9 साल लग गए। 50 ओवरों के फॉर्मेट में आमतौर पर नंबर-3 या 4 पर बल्लेबाजी करने वाले 29 वर्षीय मैट रेनशॉ ने साल 2016 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी 14 टेस्ट मुकाबलों में 29.31 की औसत के साथ 645 रन बना चुका है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
मैथ्यू रेनशॉ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 126 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 37.28 की औसत के साथ 7,681 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 76 लिस्ट-ए मुकाबलों में रेनशॉ ने 41.13 की औसत के साथ 2,756 रन जुटाए हैं। रेनशॉ के साथ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वनडे टीम में वापसी हुई है, जो नवंबर 2024 के बाद पहली बार वनडे मैच खेलते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, पैट कमिंस को नहीं मिली जगह
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।