भारत और ऑस्ट्रेलिया (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs Australia T20I In Melbourne Sells Out Early: भारतीय टीम को कुछ दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। मेलबर्न में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले का टिकट सोल्ड आउट हो गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मुकाबला 31 अक्टूबर को होगा। इस मुकाबले का टिकट पहले ही बिक चुका है। जिसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि मेलबर्न टी20 मैच का टिकट मैच से तीन सप्ताह पहले ही बिक चुका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला होगा, जो भारत की व्हाइट-बॉल (ODI और T20) सीरीज का हिस्सा है। इस मैच के सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं, हालांकि भारत के दो सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अब T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि मेलबर्न में होने वाले टी20 मैच के लिए बड़ी भीड़ की उम्मीद इस बात का एक और मजबूत संकेत है कि इस सीरीज को लेकर लोगों में जबरदस्त रुचि है।
इसके बावजूद दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इसकी एक बड़ी वजह युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने पिछले 15 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 23 मैचों में लगभग 37 की औसत से 849 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 196 रहा है, जो बहुत प्रभावशाली है।
यह भी पढ़ें: 41 साल के हुए भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच, BCCI ने अनोखे अंदाज में दी शुभकामनाएं
मेलबर्न भारतीय प्रवासियों का पसंदीदा शहर है, जहां ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले 36% भारतीय रहते हैं। इसलिए 31 अक्टूबर को मैदान में बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक देखने को मिल सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, सीरीज के आठ मैचों के लिए अब तक 1.75 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और अब केवल 30,000 से भी कम टिकट बचे हैं।
सिडनी और मनुका ओवल के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं, जबकि एडिलेड ODI और गाबा T20I के लिए भी सिर्फ 5,000 से कम सीटें बची हैं। इससे साफ है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज़ दर्शकों में काफी लोकप्रिय हो रही है। सिडनी में 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
यह मुकाबला शायद भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे करियर का आखिरी मैच हो। ये उनके करियर का आखिरी मैच हो चाहे नहीं लेकिन ये दौरा दोनों खिलाड़ियों के लिए आखिरी दौरा जरूर होगा। इस कारण भी इस मुकाबले का टिकट भी जल्द ही बिक जाएगा।