
मथिसा पथिराना (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL Auction 2026: मथीश पथिराना के लिए ऑक्शन में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। उनके लिए सबसे पहले दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता ने बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपये तक बोली बढ़ाई, लेकिन इसके बाद हाथ खड़े कर दिए। फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आक्रामक अंदाज में बोली जारी रखी। लखनऊ सुपर जायंट्स भी 18 करोड़ रुपये तक पहुंचने के बाद रेस से बाहर हो गई। आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च कर मथीश पथिराना को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
Another big buy for @KKRiders 💜 This time it’s Matheesha Pathirana ⚡️ 💰 INR 18 Crore#TATAIPLAuction | #TATAIPL pic.twitter.com/nVi2cqyYW7 — IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
केकेआर ने मथीशा पथिराना को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। मथीशा केवल फास्ट बॉलर नहीं बल्कि मैच विनर खिलाड़ी भी हैं। वे दबाव वाले मोड़ में, खासकर टी20 मैच के डेथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उनकी सटीक यॉर्कर ने दुनिया के कई बल्लेबाजों को परेशान किया है।
मथीशा पथिराना ने IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ डेब्यू किया। उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। उनके डेथ ओवर और यॉर्कर पर कंट्रोल ने उन्हें टी20 फॉर्मेट का खतरनाक खिलाड़ी बना दिया। हालांकि, IPL 19वें सीजन के लिए उन्हें इस बार कोई बोली नहीं लगी, जो आश्चर्यजनक रहा।
जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे, वैसा ही नजारा आईपीएल 2026 के ऑक्शन में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोली लगाई और आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया। ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक साबित हुए।
ये भी पढ़ें: कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा…लेकिन मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़
जब कैमरून ग्रीन का नाम ऑक्शन में पुकारा गया तो शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिली। कुछ ही देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी इस रेस में कूद पड़ी। केकेआर और सीएसके के बीच काफी देर तक बिडिंग वार चलती रही, लेकिन अंत में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली और ग्रीन को अपने खेमे में शामिल कर लिया।






