अभिषेक शर्मा (फोटो- @IPL)
लखनऊ: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही लखनऊ मौजूदा सीजन में प्लेऑप से भी बाहर हो चुकी है। हैदराबाद के लिए इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 59 रन की विस्फोटक पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएलजी ने एसआरएच के सामने 205 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को हैदराबाद ने 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग होगी। लखनऊ के लिए मुकाबले में हार की सबसे बड़ी वजह उसकी गेंदबाजी रही। लखनऊ के गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ 205 रनों का बचाव नहीं कर सके।
Match 61. Sunrisers Hyderabad Won by 6 Wicket(s) https://t.co/GNnZh911Xr #LSGvSRH #TATAIPL #IPL2025 — IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
लखनऊ के लिए सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज रवि बिश्वोई रहे। उन्होंने मात्र एक ओवर में 26 रन लुटा दिए। वहीं, आकाश दीप, एडन मार्करम और विलियम ओरूर्के की इकोनॉमी 10 से उपर की रही। अथर्व तायडे का विकेट जल्दी गिरने के बाद भी लखनऊ के गेंदबाज निरंतर समय में विकेट लेने में नाकामयाब रहे।
सनराईजर्स हैदराबाद के लिए इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 20 गेंदों में 295 की स्ट्राइक रेट के साथ 59 रन बनाए। उनकी ये पारी ही थी, जो कि हैदराबाद को जीत की तरफ ले गई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अभिषेक ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 99 रन तक पहुंचा दिया।
इसके बाद ईशान किशन ने 28 गेंदों मे 35 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 167 के स्ट्राइक रेट के साथ 47 रन बनाए। अंत में हैदराबाद के लिए पहला मैच खेल रहे कमिंदु मेंडिस ने 31 रन का योगदान दिया।
लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिचेल मार्श ने 65, तो एडन मार्करम ने 61 रन बनाए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से प्लॉप साबित हुए। पंत इस मुकाबले में 7 रन के स्कोर पर ईशान मलिंगा का शिकार बने। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए।
हैदराबाद की गेंदबाजी भी मुकाबले में साधारण देखी गई। कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में 34 रन दिए। जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 12.20 की इकोनॉमी के साथ 49 रन दिए। इसके अलावा हर्ष दुबे 44, ईशान मलिंगा 28 और जिशान अंसारी ने 22 रन दिए।