
लियोनेल मेसी (फोटो- सोशल मीडिया)
Lionel Messi India Goat Tour: महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीन दिन के गोट इंडिया टूर पर हैं, जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर को कोलकाता में उनके आगमन के साथ हुई। कोलकाता में सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए सुबह के कार्यक्रम में मेसी ने फैंस के साथ मुलाकात की। हालांकि, वहां से जल्दी निकल जाने की वजह से कुछ फैंस निराश भी हुए। इसके बावजूद मेसी के भारत आने की खुशी फैंस में साफ देखी गई।
13 दिसंबर की शाम को लियोनेल मेसी हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल खेला। स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस ने इस अवसर का आनंद लिया और मेसी के हर मूव को बारीकी से देखा। मेसी और सीएम रेवंत रेड्डी ने गोल पोस्ट में आसानी से गेंद पहुंचाकर स्टेडियम में मौजूद सभी को रोमांचित किया।
VIDEO | Hyderabad: Argentine football icon Lionel Messi graces the field at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium and plays football with Telangana CM Revanth Reddy. (Source: Third Party)#MessiInIndia #Hyderabad #Telangana pic.twitter.com/O4DZ0OcIhC — Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
गोट इंडिया टूर में मेसी के साथ लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी शामिल हैं। हैदराबाद में आयोजित फ्रेंडली मैच में बच्चों ने भाग लिया, जिसमें मेसी और सीएम रेवंत रेड्डी ने टीमों के साथ मिलकर खेला। इस दौरान मेसी ने स्टेडियम में मौजूद फैंस का अभिवादन करते हुए कई बार गेंद को उनके तरफ किक भी किया, जिससे स्टेडियम में मौजूद लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
हैदराबाद के कार्यक्रम के बाद, 14 दिसंबर को लियोनल मेसी मुंबई पहुंचेंगे। यहां वह सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े स्टार प्लेयर्स के साथ-साथ बॉलीवुड जगत के सितारे भी खेल सकते हैं। मुंबई के फैंस भी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और स्टेडियम में मेसी के प्रदर्शन का आनंद लेने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में कैसा है पिच का मिजाज? गेंदबाज या बल्लेबाज, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी
15 दिसंबर को लियोनेल मेसी का गोट इंडिया टूर दिल्ली में समाप्त होगा। यहां अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इस तीन दिन के दौरे में मेसी ने न केवल फैंस के दिल जीते, बल्कि बच्चों और क्रिकेट व बॉलीवुड सितारों के साथ अपने फुटबॉल कौशल का भी लुत्फ कराया।






