
लियोनेल मेसी हैदराबाद में (फोटो- सोशल मीडिया)
Lionel Messi India Goat Tour: महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपने तीन दिन के भारत दौरे के तहत अब कोलकाता के बाद हैदराबाद पहुंच चुके हैं। GOAT इंडिया टूर के तहत मेसी का यह दौरा काफी चर्चा में बना हुआ है। हैदराबाद में उनके कार्यक्रम को लेकर फुटबॉल फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कोलकाता में हुए बवाल के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि हैदराबाद में उनका इवेंट किस तरह संपन्न होता है।
हैदराबाद में लियोनेल मेसी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलते नजर आएंगे। इस मुकाबले को लेकर फैंस में खासा जोश है। खास बात यह है कि मैच शुरू होने से ठीक पांच मिनट पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और लियोनेल मेसी साथ मिलकर बॉल ड्रिबल करते दिखाई देंगे, जो इस इवेंट का खास आकर्षण रहेगा।
हैदराबाद एयरपोर्ट पर लियोनेल मेसी का भव्य स्वागत किया गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी खुद एयरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने मेसी का स्वागत किया। सरकार की तरफ से मेसी के सम्मान में खास इंतजाम किए गए हैं। फ्रेंडली मैच के बाद विजेता टीम का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा, जिसमें दोनों टीमों को तीन-तीन मौके दिए जाएंगे।
लियोनेल मेसी के सम्मान में हैदराबाद में एक विशेष म्यूजिकल प्रोग्राम भी आयोजित किया गया है। कोलकाता में हुए हंगामे को देखते हुए इस बार सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं छोड़ी गई है। स्टेडियम और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फैंस को इवेंट के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद सिर्फ एक बार ही एंट्री दी जाएगी, ताकि भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके और किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
ये भी पढ़ें: मेसी के इवेंट में हुआ बवाल…तो ममता पर बरस पड़ी बीजेपी, सुधांशु त्रिवेदी ने RCB भगदड़ से जोड़ा
हैदराबाद के बाद लियोनेल मेसी 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे। वहां वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में होने वाले पैडल कप में हिस्सा लेंगे और एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच भी खेलेंगे। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में भी उनका एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। मेसी का GOAT इंडिया टूर 15 दिसंबर को दिल्ली में खत्म होगा, जहां अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत दौरे के अगले पड़ाव को लेकर अब फैंस की उम्मीदें और उत्साह दोनों चरम पर हैं।






