लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (फोटो-सोशल मीडिया)
बुलावायो: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने शतक लगाकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपने डेब्यू मैच में शतक लगया। 19 साल और 93 दिन की उम्र में शतक जड़कर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं।
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज शनिवार (28 जून) को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे और सिर्फ 112 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 100 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सात चौके और दो छक्के लगाए। डेब्यू में शतक लगाकर सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
दुनिया में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल हैं। अशरफुल की उम्र 17 साल और 61 दिन थी, जब उन्होंने 2001 में 6 से 8 सितंबर तक कोलंबो के एसएससी में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नैमुर रहमान की अगुआई वाली टीम के लिए 114 रन बनाए थे।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस से पहले टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी होने का रिकॉर्ड ग्रीम पोलक के नाम था। पोलक की उम्र 19 साल और 317 दिन थी, जब उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 1964 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पहला शतक (122) बनाया था।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए 160 गेंदों पर 153 रन बनाए और 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाने में उनकी मदद की। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस (41 गेंदों पर 51 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 रन और कॉर्बिन बॉश (124 गेंदों पर 100 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रन जोड़े।
डेवाल्ड ब्रेविस ने टेस्ट डेब्यू में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी पहली टेस्ट पारी में ब्रेविस ने महज 38 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया। ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।