डेवाल्ड ब्रेविस (फोटो-सोशल मीडिया)
बुलावायो: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने डेब्यू में ही एक बड़ा कारनामा कर दिया। ब्रेविस ने डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। ब्रेविस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 41 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके ब्रेविस ने टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कुल दो बल्लेबाजों ने अपने पहले टेस्ट में 38 से कम गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया है, लेकिन उन्होंने यह उपलब्धि दूसरी पारी में हासिल की।
2008 में 22 से 26 मार्च तक नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान टिम साउदी ने दूसरी पारी में ब्लैक कैप्स के लिए 29 गेंदों में अर्धशतक बनाया और इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 37 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए ब्रेविस ने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए। क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विंसेंट मासेकसा को छक्का लगाकर सिर्फ 38 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया।
ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, WTC में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। ब्रेविस ने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का साथ दिया और पांचवें विकेट के लिए 95 रनों का साझेदारी की। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने भी आज अपना डेब्यू किया। 19 वर्षीय बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका के लिए शतक बनाया है और उन्होंने 112 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार किया। वह अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।