जॉन कैंपबेल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs WI: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। उनके इस अर्धशतक ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में मदद की। कैंपबेल की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले कैरेबियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम केवल 248 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके चलते उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए धैर्य और क्लास दोनों का प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने संयम दिखाते हुए टीम की पारी को स्थिरता दी और रनगति को बनाए रखा। उनकी इस पारी से वेस्टइंडीज को थोड़ी राहत मिली और टीम को वापसी की उम्मीद भी जगी।
कैंपबेल ने 69 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर चौके के साथ इस सीरीज में पहला अर्धशतक जमाया। मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन टीम के खाते में जोड़े। मेहमान टीम से जोमेल वारिकन ने 3 विकेट हासिल किए।
Couldn’t come at a better time, half century number 4️⃣ in tests. 👏🏿 Keep going John. pic.twitter.com/5mTxs1YOzT — Windies Cricket (@windiescricket) October 12, 2025
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 248 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए एलिक एथनाज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन की पारी खेली। इनके अलावा, टैगेनारिन चंद्रपॉल ने 34 रन टीम के खाते में जोड़े। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 82 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। टेस्ट करियर में इस चाइनामैन गेंदबाज ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त शेष थी।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में स्मृति मंधाना के नाम का बजा डंका! रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। इस टीम ने 35 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जॉन कैंपबेल ने शाई होप के साथ मिलकर टीम को संभाला। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी।
IANS इनपुट के साथ