जसप्रीत बुमराह (फोटो- सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ठीकठाक प्रदर्शन किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर 251 रन पर 4 विकेट है। इससे पहले टीम इंडिया ने के लिए दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। फैंस बुमराह को दोबारा मैदान पर देखकर काफी खुश नजर आए।
लीड्स टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण एजबेस्टन में आराम दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी की। पहले दिन टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह का एक विकेट देखने लायक था। इस दौरान उन्होंने हैरी ब्रूक का गिल्लियां उड़ाई।
लीड्स टेस्ट के दौरान फैंस जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने के लिए बेताब दिखें। वहीं, बुमराह ने भी फैंस को निराश नहीं किया। मुकाबले के शुरुआती सेशन में उनको कोई विकेट नहीं मिला। ये टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन रहा था, क्योंकि जब उसका स्टार गेंदबाज ही बिना विकेट के रहेगा तो अन्य गेंदबाजों का क्या होगा? फिर बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाज को ऐसे आउट किया जो देखने लायक था।
बुमराह ने टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज हैरी ब्रुक को चारोखाने चित करते हुए उनकी गिल्लियां उड़ा डाली। बुमराह को लीड्स टेस्ट के पहले दिन एक ही सफलता मिली, जो कि हैरी ब्रूक के रूप में आई। हैरी ब्रुक ने पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े। बुमराह के अलावा टीम इंडिया के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को 2 और रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारत के युवा गेंदबाज नीतिश कुमार रेड्डी ने इरफान पठान के बाद 18 साल बाद बड़ा कारनामा किया। अब वो 2002 के बाद ऐसे दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट अपने नाम किए हो। इससे पहले इरफान पठान ने कराची टेस्ट के अपने पहले ही ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा से डर गए जो रूट! देखिए लॉर्ड्स टेस्ट का बेहतरीन वीडियो
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड 251 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी है। मैदान पर जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स नाबाद हैं। जो रूट 99 के स्कोर पर खेल रहे हैं। इस मुकाबले में उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए 1 रन की जरूरत है। वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।