जैकब बेथेल (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने धमाल मचाया है और टीम इंडिया गेंदबाजों को काफी परेशान किया। इतना ही नहीं उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
नागपुर वनडे में बेथेल की ये अर्धशतकीय पारी तब आई जब इंग्लैंड ने महज 111 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। बेथेल ने कप्तान जोस बटलर के साथ साझेदारी कर इंग्लैंड को 200 रनों के आंकड़े को पार करने में मदद की। रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले बेथेल ने 67 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
FIFTY BY JACOB BETHELL.
– A half century in 61 balls, a solid innings by Bethell. 🌟 pic.twitter.com/kFdU7WTg7c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल फिलहाल 21 साल 106 दिन के हैं और भारत के खिलाफ 50+ स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कमाल करके जो रूट (22 साल 24 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। रूट ने 2013 में मोहाली में भारतीय टीम के लिए नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी।
टेस्ट क्रिकेट: मैच 3, रन 260, औसत 52, स्ट्राइक रेट 75.14, उच्चतम स्कोर 96, चौके और छक्के 38/5
वनडे प्रारूप: मैच 8, रन 167, औसत 28, स्ट्राइक रेट 80.28, उच्चतम स्कोर 55, चौके और छक्के 14/4
टी20 अंतर्राष्ट्रीय: मैच 7, रन 173, औसत 57.66, स्ट्राइक रेट 167.96, उच्चतम स्कोर 62, चौके और छक्के 8/10
प्रथम श्रेणी (एफसी): मैच 23, रन 998, औसत 29.35, स्ट्राइक रेट 53.19, उच्चतम स्कोर 96
सूची ए: मैच 24, रन 506, औसत 25.30, स्ट्राइक रेट 85.04, उच्चतम स्कोर 66
जानकारी के लिए बता दें कि जैकब बेथेल का जन्म 23 अक्टूबर 2003 को बारबाडोस में हुआ था और 12 साल की उम्र में वे अपने क्रिकेट के सपनों को पूरा करने के लिए इंग्लैंड चले गए और स्कॉलरशिप पर रग्बी स्कूल में दाखिला ले लिया। उनके दादा आर्थर बेथेल ने बारबाडोस के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला थे, जबकि पिता ग्राहम भी बारबाडोस के लिए खेल चुके हैं। जब बेथेल 11 साल के थे, तब ब्रायन लारा ने उनके बारे में कहा था कि वे अपनी उम्र से बेहतर हैं। बेथेल ने गारफील्ड सोबर्स की सलाह पर गोल्फ भी खेला।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम के लिए जोस बटलर और जैकब बेथेल ने अर्धशतक जड़े। इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 248 रन बनाए। फिलिप साल्ट ने 43 रनों की पारी खेली। बटलर ने 52 रनों की दमदार पारी खेली। बेथेल ने 51 रनों का योगदान दिया। डकेट ने 32 रन बनाए। अंत में जोफ्रा आर्चर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भारत की ओर से हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 53 रन देकर 3 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।