
मोईन अली (फोटो- सोशल मीडिया)
Moeen Ali Reversed Retirement: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का ऐलान किया है। मोईन ने सीजन 2026 के लिए यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ ब्लास्ट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक बढ़ाया जा सकता है। यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बुधवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की।
मोईन ने कहा, “मैं ब्लास्ट के लिए यॉर्कशायर में शामिल होकर बहुत खुश हूं। यह एक बहुत बड़ा क्लब है, लेकिन जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह है टीम की दिशा। टीम में बहुत प्रतिभा है। एंथनी के साथ काम करना और ग्रुप को आगे बढ़ाने में मदद करना रोमांचक है। मुझे हमेशा हेडिंग्ले में खेलना पसंद रहा है। विकेट, माहौल और समर्थक इसे खास बनाते हैं। यह मेरे लिए नई चुनौती है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं अपना अनुभव लाना चाहता हूं और यॉर्कशायर को मुकाबला करने में मदद करना चाहता हूं।”
यॉर्कशायर ने अब तक ब्लास्ट का खिताब नहीं जीता है और पिछले साल नॉर्थ ग्रुप में नौ टीमों में से आठवें स्थान पर रही थी। क्लब ने ऑफ-सीजन में डेविड मलान को ग्लूस्टरशायर और जॉर्डन थॉम्पसन को वारविकशायर खो दिया था। टीम ने विदेशी खिलाड़ियों सैम व्हाइटमैन, एंड्रयू टाई, नवीन-उल-हक और लोगान वैन बीक को साइन किया है।
यॉर्कशायर के क्रिकेट जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने कहा, “मोईन एक विश्व-स्तरीय ऑलराउंडर हैं। उनका अनुभव और नेतृत्व हमारी टी20 टीम के लिए बेहद कीमती रहेगा। वह ड्रेसिंग रूम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और क्लब में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। उनका निर्णय क्लब के विकास और बने माहौल को दर्शाता है। मोईन प्रदर्शन में ही नहीं, बल्कि स्टैंडर्ड सेट करने और ग्रुप को आगे बढ़ाने में भी योगदान देंगे।”
ये भी पढ़ें: हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत! पाकिस्तान पर बाहर होने का खतरा, जानें समीकरण
मोईन अली के पास टी20 क्रिकेट का विशाल अनुभव है। उन्होंने आईपीएल और कई अन्य लीगों में हिस्सा लिया है। आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ दो बार खिताब जीता और 2018 में वॉर्सेस्टरशायर को वाइटैलिटी ब्लास्ट का खिताब दिलाया। अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट मिलाकर उन्होंने 420 मैचों की 375 पारियों में 7,792 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 121 है। इसके अलावा मोईन ने 271 विकेट भी लिए हैं।






