
ईशान किशन (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: सनराइजर्स हैदरबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में ईशान किशन ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आईपीएल 2025 में ईशान किशन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ईशान ने 45 गेंदों पर शतक बनाकर यह कारनामा किया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।
हैदराबाद के लिए अपना पहला मुकाबला खेलते हुए ईशान ने शतक बनाया। हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए शतक बनाकर ईशान ने अपना निशान छोड़ दिया है। मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। ईशान ने भी बता दिया कि वो क्यों खास है।
आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे मैच में सनराइजर्स ने पहले बैटिंग की और उसकी ओर से एक बार फिर ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने 3 ओवर में ही 45 रन कूट दिए थे। चौथे ओवर में अभिषेक के आउट होने के बाद ईशान बल्लेबाजी करने आए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी आते ही ट्रेविस हेड के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों को रिमांड में ले लिया। हेड ने तो अपने ही अंदाज में सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन कूटे लेकिन ईशान भी पीछे नहीं रहे। ईशान ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 20 गेंदों में शतक तक पहुंचकर इतिहास रच दिया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ट्रेविस हेड का विकेट 130 रनों पर गिरा। हेड 67 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद नीतीश रेड्डी 30 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन एक छोर पर ईशान किशन डटे रहे और गेंदबाजों की जमकर खातिदारी की। ईशान किशन ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे ने 3 और तीक्षणा ने 2 विकेट चटकाए।






