
2025 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Kolkata Knight Riders squad for IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स था। उनके पास 64.30 करोड़ रुपये का पर्स था। केकेआर ने इस बार नीलामी में तगड़ी शॉपिंग की और अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए कई सितारों को खरीदा। सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए लगी, जिन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इसके अलावा श्रीलंका के मथीषा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया। केकेआर ने ऑक्शन में अन्य खिलाड़ियों पर भी अच्छी-बोली लगाई।
कैमरून ग्रीन (25.20 करोड़ रुपये), मथीषा पथिराना (18 करोड़ रुपये), मु्स्ताफिजुर रहमान (9.20 करोड़ रुपये), तेजस्वी सिंह (3 करोड़ रुपये), रचिन रविंद्र (2 करोड़ रुपये), फिन एलन (2 करोड़ रुपये), टिम सीफर्ट (1.5 करोड़ रुपये), आकाश दीप, राहुल त्रिपाठी (75 लाख रुपये), दक्श कम्र (30 लाख रुपये), सार्थक रंजन (30 लाख रुपये), प्रशांत सोलांकी (30 लाख रुपये), कार्तिक त्यागी (30 लाख रुपये)।
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। उन्होंने 2012, 2014 और 2024 में यह उपलब्धि हासिल की। आईपीएल 2026 में केकेआर की नजर चौथी ट्रॉफी पर होगी और टीम इस सीजन में अपनी ताकत को और बढ़ा रही है।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में दिखेगी कश्मीर के ‘कोहिनूर’ की चमक, आकिब डार को मिले 8.40 करोड़, घाटी में खुशी की लहर
आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। 2025 में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम खेली थी और उन्हें रिटेन भी किया गया है। लेकिन रहाणे मुंबई की कप्तानी छोड़ चुके हैं और पिछले साल टीम उनका नेतृत्व करते हुए उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में संभावना है कि केकेआर किसी नए कप्तान की तलाश कर सकती है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी केकेआर के नए कप्तान बन सकते हैं।






