
आकिब डार (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi Capitals buy Auqib, Kashmir cricket Talent: आईपीएल सीजन 19 के मिनी ऑक्शन में जम्मू कश्मीर के क्रिकेट ने एक नया अध्याय जोड़ा है। बारामूला में जन्मे तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को Delhi Capitals ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खरीद के साथ ही आकिब आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। यह केवल आकिब की बढ़ती पहचान नहीं दर्शाता, बल्कि जम्मू कश्मीर जैसे सीमित संसाधनों वाले क्षेत्र के लिए भी ऐतिहासिक पल साबित हुआ है। घाटी के युवा खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणा का क्षण है, जहां लगातार प्रतिभाशाली क्रिकेटर सामने आ रहे हैं।
28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार ने मिनी ऑक्शन में जम्मू कश्मीर के क्रिकेट का नेतृत्व किया। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी, अनुशासन और मुश्किल परिस्थितियों में गेंद स्विंग कराने की क्षमता से खुद को अलग साबित किया। आकिब लगातार सभी फॉर्मेट में जम्मू कश्मीर के लिए मैच जीतने वाले गेंदबाज रहे हैं।
J&K’s finest, now ready to wear DC’s pride in 💙❤️ Welcome, Auqib Dar🔥 pic.twitter.com/Y1u6LUYEer — Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 16, 2025
हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन में आकिब नबी डार ने कई मैचों में निर्णायक गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 44 विकेट हासिल किए और देश के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई। मजबूत घरेलू टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन आईपीएल स्काउट्स का ध्यान खींचने के लिए काफी रहा। मिनी ऑक्शन में उनके लिए बोली भी जबरदस्त रही।
गेंदबाजी के अलावा आकिब ने निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी दिखाई। इस वजह से वह फ्रेंचाइजियों के लिए भरोसेमंद ऑलराउंड विकल्प बनकर उभरे। उनकी यह बहुआयामी क्षमता उनकी कीमत और मांग को और बढ़ा गई।
ऑक्शन के नतीजे सामने आते ही कश्मीर के क्रिकेट जगत में उत्साह फैल गया। पूर्व खिलाड़ी, कोच और प्रशंसकों ने इसे घाटी की छुपी प्रतिभा का प्रमाण माना। कई लोगों ने आकिब की सफलता को युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा कहा। इससे पहले जम्मू कश्मीर के Abdul Samad, Umran Malik, Parvez Rasool, Rasikh Salam, Yudhvir Singh, Mohammad Mudhasir और Manzoor Pandav भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का हिस्सा बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में कितने करोड़ों का होता है कारोबार? इकोनॉमी का ‘छक्का’ लगाती है यह लीग
कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिले, जबकि कुछ को सीमित खेल समय मिला, लेकिन सभी ने उच्च स्तर का अनुभव और प्रशिक्षण हासिल किया। अब दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जताए गए भरोसे के साथ आकिब नबी डार से आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ गई हैं। उनका प्रदर्शन न केवल टीम के लिए, बल्कि जम्मू कश्मीर के क्रिकेट के लिए भी गर्व का कारण बनेगा।






