श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन (सोर्स-सोशल मीडिया)
जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज 18 मई को डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है, जहां पहली भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होनी है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला भले ही राजस्थान के लिए नहीं, लेकिन पंजाब के लिए काफी अहम होने वाला है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन खेलते हुए दिखा दे सकते हैं। हालांकि, आरआर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में उसकी नजरें पंजाब का खेल बिगाड़ने पर होगी। वहीं, पीबीकेएस इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लि मजबूत दावेदारी पेश करने के प्रयास में रहेगी। तो चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी हर एक जानकारी…
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की सतह इस सीजन में बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। आमतौर पर यह स्पिनरों का स्वर्ग रहा है, भले ही इस सीजन में स्पिनरों को थोड़ी मदद मिली हो, लेकिन बल्लेबाजों ने ज्यादातर समय इस पर दबदबा बनाया है। चूंकि आरआर बनाम पीबीकेएस एक दिन का मैच है, इसलिए पहले गेंदबाजी करना सही माना जा सकता है। वहीं, इस मैदान पर 190 रन से ऊपर का कोई भी स्कोर सही रहेगा।
जयपुर के मौसम की बात करें तो यहां दर्शक पूरा मैच देख सकते हैं। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आरआर ने 17 मैच जीतकर दबदबा बनाया है, जबकि पंजाब को अब तक केवल 12 मैच ही जीते हैं। हालांकि, इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर आया है। पीबीकेएस इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।
…तो इसलिए विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास, अब इंग्लैंड के इस टीम के लिए खेलेंगे!
राजस्थान रॉयल्स- रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी।
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्को जेन्सेन, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैश्यक।