विराट कोहली (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: 12 मई को भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। उनके फैंस उनके इस फैसले ने काफी नाखुश नजर आए। हालांकि, अब उन्हें खुश होने का मौका मिल गया है, क्योंकि विराट कोहली को इंग्लैंड की मिडलसेक्स काउंटी अपने टीम के लिए खेलने का बड़ा ऑफर देने का विचार कर रही है।
भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी घरेलू टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन कोहली काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक कप में हिस्सा ले सकते हैं। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के कहा गया है कि इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम मिडलसेक्स विराट कोहली को साइन करने में काफी दिलचस्पी दिखा रही है।
मिडलसेक्स के क्रिकेट निदेशक एलन कोलमैन ने इस रिपोर्ट में कहा, “विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे फेमस खिलाड़ी हैं, इसलिए निश्चित रूप से हम उनसे बात करने में रुचि रखते हैं।” कोहली के खास दोस्त दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 2019 में टी20 ब्लास्ट में मिडलसेक्स के लिए खेल चुके हैं।
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने भी मिडलसेक्स के साथ करार किया है। वह इस सीजन में ‘द हंड्रेड’ में लंदन स्पिरिट के लिए खेलते दिखाई देंगे। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, करुण नायर और केएस भरत समेत भारत के कई खिलाड़ी अभी भी समय-समय पर खेलते रहते हैं।
वहीं, अगर डील हो जाती है तो फैंस विराट कोहली और केन विलियमसन को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि काउंटी अधिकारी कोहली को लाने का खर्च आपस में बांटने को तैयार हैं।
विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक तो फूले नहीं समाए सिंगर, पोस्ट शेयर कर की तारीफ
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने 14 साल के करियर को विराम दिया, जिसके पहले उन्होंने 2024 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। हालांकि, वह अभी भी वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की जानकारी वाले पोस्ट में प्रथम श्रेणी या घरेलू क्रिकेट का कोई जिक्र नहीं किया।