
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Twinkle Khanna On Surname: बॉलीवुड की स्टार वाइफ, लेखिका और बेबाक पर्सनैलिटी ट्विंकल खन्ना हमेशा से अपनी साफ सोच और आत्मविश्वास भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। भले ही फिल्मी करियर लंबा नहीं चला, लेकिन ट्विंकल ने कभी इसे अपनी पहचान या क्षमता पर हावी नहीं होने दिया। अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी, लेकिन अपने लिए एक नई, मजबूत पहचान बनाई लेखिका, इंटीरियर डिजाइनर और एक स्वतंत्र महिला के रूप में।
दरअसल, हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने शादी और अपनी पहचान को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। उनसे पूछा गया कि उन्होंने शादी के बाद अपना सरनेम क्यों नहीं बदला? ट्विंकल का जवाब उनके व्यक्तित्व की तरह ही बेझिझक और दमदार था।
ट्विंकल खन्ना ने कहा, “मेरी शादी को 25 साल हो चुके हैं। मेरी बहन की शादी भी लगभग उसी दौर में हुई। उस समय फेमिनिज़्म हमारे लिए किसी dictionary का शब्द नहीं था, फिर भी हमने अपना सरनेम नहीं बदला। हम हमेशा ख़न्ना बहनें ही रहीं।”
उन्होंने ये भी बताया कि ये सवाल उनके परिवारिक समारोहों में भी उठ चुका है। ट्विंकल ने हंसते हुए याद किया कि एक “अजीब सी आंटी” उनसे बोलीं—“तुम सब पागल बहनें क्यों अपना सरनेम नहीं बदलती?” इस पर ट्विंकल ने मज़ाकिया अंदाज में जवाब दिया कि “अगर मुझे कुछ बदलना होता तो मैं अपना पहला नाम बदल लेती, यह ‘ट्विंकल’ है!”
ट्विंकल ने कहा कि उन्हें अपना सरनेम बेहद पसंद है और इसे कभी बदलने का मन ही नहीं हुआ। उन्होंने साफ कहा, “ये उन बातों में से है जिन पर हमने कभी विचार ही नहीं किया। हमें लगा ही नहीं कि हमें खन्ना छोड़ने की जरूरत है।”उनका मानना है कि शादी के बाद पहचान बदलना हर महिला का निजी चुनाव है, लेकिन उनके लिए अपना सरनेम छोड़ना कभी विकल्प नहीं रहा।
ये भी पढ़ें- कभी नहीं सोचा था…धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं हेमा मालिनी, शेयर की खास बातें
इन सबके बीच अगर कपल के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी। आज ये कपल दो बच्चों आरव और नितारा के माता-पिता हैं। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मजबूत और संतुलित जोड़ियों में गिनी जाती है।






