पंजाब किंग्स (फोटो- सोशल मीडिया)
3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आरसीबी इस मुकाबले में जीत दर्ज कर 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। वहीं, पंजाब किंग्स अपने नए कप्तान के साथ नया इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने पंजाब किंग्स के सामने खिताबी मुकाबले में 190 रन का स्कोर खड़ा किया। अब पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को अपने पहले खिताब के लिए 191 रन बनाने होंगे।
Innings break! Crucial cameos galore from #RCB but #PBKS pull things back well 👏 1️⃣9️⃣1️⃣ to get and it all comes down to this! Who will get their hands on the 🏆? Scorecard ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/jqFhdegMB7 — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। पंजाब के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई, वैशाख विजयकुमार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 43 रन बनाए। वहीं, मंयक अग्रवाल 24, लियाम लिविंग्सटोन 25, कप्तान रजत पाटीदार 26 और जितेश शर्मा ने 24 रन की छोटी पारी खेली।
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला चौका लगाते ही आईपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन को पीछे छोड़ा। विराट कोहली ने मुकाबले में पहली बाउंड्री लगाते ही आईपीएल में कुल 769 चौके पूरे हो गए। वहीं, आउट होने के बाद 771 चौके हुए। वहीं, शिखर धवन ने 768 चौके लगाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं। उन्होंने आईपीएल में 663 चौके जड़े हैं। वहीं, 640 चौकों के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।