
आरसीबी (फोटो-सोशल मीडिया)
Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियों ने अब तेज़ी पकड़ ली है। आगामी सीजन के लिए 16 दिसंबर को दुबई में मेगा ऑक्शन होना है, जिसे लेकर सभी टीमों के साथ-साथ फैंस भी बेहद उत्साहित हैं। इस बार का रोमांच इसलिए भी अधिक रहने वाला है क्योंकि टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी देखने को मिलेगी। वहीं defending champion रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो अगले सीजन के कार्यक्रम पर काफी असर डाल सकता है।
आईपीएल 2025 का खिताब RCB ने अपने नाम करके नया इतिहास रचा था। जीत के बाद बेंगलुरु में फैंस का उत्साह चरम पर था और टीम की विक्ट्री परेड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली थी। लेकिन भीड़ उम्मीद से कई गुना अधिक पहुंच गई, जिसके चलते भारी भगदड़ मच गई। इस दौरान जानमाल का नुकसान हुआ और कई लोग घायल भी हुए।
घटना के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई बड़ा मैच आयोजित नहीं किया गया। यहां तक कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के कुछ मुकाबले भी सुरक्षा कारणों और NOC न मिलने के चलते नवी मुंबई शिफ्ट करने पड़े। इसी वजह से आईपीएल 2026 के घरेलू मैचों को लेकर भी संशय बना हुआ था।
इस अनिश्चितता के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक बड़ा बयान देकर तस्वीर साफ कर दी है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य स्टेडियम में पहले जैसी सुरक्षा बहाल करना है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो।
शिवकुमार ने साफ संकेत दिया कि बेंगलुरु का सम्मान बनाए रखने के लिए IPL मैचों की मेजबानी शहर से बाहर नहीं ले जाई जाएगी। उन्होंने कहा कि “हम सुनिश्चित करेंगे कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में नियमित रूप से क्रिकेट हो। IPL मुकाबले यहीं आयोजित होंगे, यह कर्नाटक के सम्मान का विषय है।”
ये भी पढ़ें: शतक के करीब हालत खराब थी…ODI शतक पर रोहित शर्मा ने लिया यशस्वी जायसवाल को आड़े हाथ, देखें वीडियो
उपमुख्यमंत्री के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि IPL 2026 में RCB को अपने पारंपरिक होम ग्राउंड पर खेलने से नहीं रोका जाएगा। पिछले सीजन में चैंपियन बनने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि टीम अपने घर में और भी धमाकेदार क्रिकेट दिखाएगी। अब सरकार के इस आश्वासन के बाद RCB के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। IPL 2026 का पूरा शेड्यूल और होम-अवे वेन्यू की घोषणा ऑक्शन के बाद होने की संभावना है। फिलहाल यह तय है कि बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम अगले सीजन का अहम केंद्र बनने जा रहा है।






