स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। उसके बाद भारत की शुरुआत ठीक रही रोहित के आउट होने के बाद गिल और यशस्वी ने मौर्चा संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 78 रन पर यशस्वी के आउट होने के बाद विराट ने ऐसी गलती की, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
विराट को आउट होने के बाद 19 ओवर में 86 रन पर पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा हो गई। विराट कोहली ने ऐसा गलती बहुत कम देखने को मिलता है। लेकिन जब फॉर्म खराब चल रहा हो तो ऐसी गलती भी हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ विराट कोहली के साथ में। 78 पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद 84 के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिया। भारतीय टीम जो इस मैच में आगे दिख रही थी अब पिछड़ते नजर आ रही है।
HEART-BREAKING MOMENT OF THE DAY 💔 pic.twitter.com/st8IQrc692
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 1, 2024
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने मिड ऑन की ओर हल्के हाथों से खेलकर एक रन के लिए भाग पड़े, लेकिन यह रन कहीं से भी नहीं था। हालांकि तेजी से भागने के बाद उन्होंने फुल स्ट्रेच डाइव भी लगाई लेकिन वो पहुंच नहीं सके। मैट हेनरी ने भी गेंद को उठाकर सीधा थ्रो विकेट पर किया और गेंद विकेट पर लगते ही कोहली को भी पता चल गया था कि वो क्रीज से पीछे रह गए हैं। विराट एक रन लेने के चक्कर में अपने साथ-साथ टीम इंडिया का भी नुकसान करवा बैठें।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की गेंद से विकेटकीपर हो गए इंजर्ड, गंवाया गिल को आउट करने का मौका
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 235 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए। मिचेल ने 82, विल यंग ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। जवाब में भारत के लिए रोहित शर्मा 18, यशस्वी जायसवाल ने 30, विराट कोहली ने 4 और गिल 31 रन बनाकर खेल खत्म होने तक नाबाद रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए।