लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले का फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया की युवा टीम इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और आकाश दीप जैसे यंग खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको खुश कर रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। अब तक सीरीज के दो मुकाबले हो चुके है, जबकि तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है।
टीम इंडिया ने अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की धरती पर बल्लेबाज शतक तो गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब हो रहे हैं। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने कुल 387 रन बनाए। इसके साथ ही शुभमन एंड कंपनी ने टेस्ट क्रिकेट का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था।
भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर अबतक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाजी में केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शानदार योगदान दिया है। इसी बीच लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी पहली पारी के दौरान टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के 50 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला।
अब टीम इंडिया ने नाम टेस्ट क्रिकेट की एक सीरीज में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड की इस सीरीज में 36 छक्के लगा दिए हैं। दूसरी तरफ इससे पहले साल 1974 में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में कुल 32 छक्ले लगाए थे। अब कैरेबियाई टीम के इस रिकॉर्ड को शुभमन सेना ने तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: दिग्गज गेंदबाजों की इस लिस्ट में शामिल हुए मिचेल स्टार्क, टेस्ट में रचा इतिहास
अभी सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है, जहां पर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी नहीं खेली है। वहीं, टीम के पास शेष दो मुकाबले और हैं। कुल मिलाकर टीम इंडिया के पास इंग्लैंड सीरीज में कुल 5 पारियां शेष हैं। ऐसे में एक टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया पास और ज्यादा छक्के लगाने का मौका है।