टीम इंडिया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: 2024 को खत्म होने में अब केवल कुछ ही घंटे बचे हैं। इस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन देखें तो ये काफी हद तक मिला-जुला रहा। जहां टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैच और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हार गए। अब 2025 में भारतीय टीम अपने खेल को और बेहतर करने के लिए तैयार है। 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा।
2025 में टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 50 से ज्यादा मुकाबले खेलने हैं। 2025 भारत का पैक शेड्यूल होने वाला है। इतना ही नहीं ये साल भारतीय फैंस के लिए काफी रोमांचक भी होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं 2025 में भारतीय टीम की वनडे सीरीज कब और कहां होने वाली है…
भारत अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
नवंबर और दिसंबर में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। इस दौरान दोनों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।
खेल जगत की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2025 में केवल चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट ही नहीं बल्कि इस साल दो और बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला जून मेंलंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। उसके बाद टी20 एशिया कप भी इसी साल खेला जाएगा, जो अक्टूबर और नवंबर में खेला जाएगा।