चैंपियंस ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने आईसीसी को इसकी सूचना दे दी है। बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि उसे भारत सरकार द्वारा टीम को पाकिस्तान ना भेजने की सलाह दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 2025 में होना है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन स्टेडियमों में खेला जाएगा। लेकिन अब भारतीय टीम ने जाने से मना कर दिया है तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही होगा।
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद पाकिस्तान और आईसीसी को एक ऐसी योजना तैयार करनी होगी, जिसमें टीमें पाकिस्तान और दूसरे स्थान के बीच ट्रेवल कर सके। जिसमें टीमों को कोई परेशानी ना हो। हालांकि अभी पाकिस्तान के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बीते दिन पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट करवाने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy से पहले एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान का भिड़ंत
हाइब्रिड मॉडल को अपनाने की स्थिति में आईसीसी ने इसकी योजना बना ली थी। जिसको लेकर कुछ देशों को चुना गया था। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान से नजदीक होने के कारण यह टूर्नामेंट के कुछ मैच यूएई में हो सकते हैं। इसमें श्रीलंका को भी शॉर्टलिस्टेड किया गया है।
बीसीसीआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह जानकारी लिखित में था या सिर्फ मौखिक में। यह संभव हो सकता है कि आईसीसी लिखित में जवाब मांग रहा हो, ताकि इसके बारे में पीसीबी को बताया जा सके।
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के परिणामस्वरूप, भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है, जबकि पाकिस्तान ने 2023 विश्व कप सहित भारत में कई आईसीसी आयोजन खेले हैं। तब से दोनों पक्षों ने केवल एक द्विपक्षीय श्रृंखला खेली है, जो 2012-13 में पाकिस्तान द्वारा व्हाइट-बॉल दौरा था।
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 को लेकर पाकिस्तान को माननी पड़ी हार, हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट