भारत और पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान में अगले साल खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल पर होने को तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने हार मान ली है। पीसीसी ने अपने पिछले रुख से पीछे हटते हुए अपनी मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम में बदलाव को तैयार है। अब भारत के मुकाबले में यूएई में हो सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते को लेकर भारत सरकार टीम भेजने के लिए आश्वस्त नहीं थी। दोनों देशों के सामाजिक और राजनीतिक माहौल को देखते हुए भारतीय टीम की पाकिस्तान जाने की संभावना ना के बराबर है। पाकिस्तान ने पिछले बार जब एशिया कप की मेजबानी की थी तब हॉइब्रिड मॉडल पर इसका आयोजन किया गया था। एशिया कप में भारत ने अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। अब ऐसी खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना मुकाबला यूएई में खेलेगा।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के कप्तानी मुरीद हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- मैं उनके तरीके का करता हूं अनुसरण
आईसीसी ने अपनी ओर से किसी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है। अब यह देखना होगा कि बीसीसीआई इसको लेकर क्या फैसला लेती है। जब आईसीसी को अंतिम फैसला लेना होगा तब जय शाह की उसके अध्यक्ष होंगे। इस बीच पीसीबी लगातार आईसीसी पर टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दबाव बना रहा है। आईसीसी के कुछ अधिकारी अगले सप्ताह पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। ऐसे में पीसीबी चाहता है कि 11 नवंबर तक शेड्यूल की घोषणा की जाए।
पीसीबी ने आईसीसी से यह भी कहा है कि वह बीसीसीआई पर यह स्पष्ट करने के लिए दबाव डाले कि क्या वो अगले साल होने वाले प्रतियोगिता के लिए अपनी भेजेंगे या नहीं। पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम भेजने के लिए सरकार की अनुमति मिली या नहीं।
टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 को शुरू होगा जिसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा। फाइनल नौ मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।
यह भी पढ़ें : रिलीज होने के बाद ‘केकेआर’ पर अपने बल्ले से प्रहार कर रहे श्रेयस अय्यर, शाहरुख की टीम को होगा अफसोस!