10 Oct 2025 03:01 PM (IST)
चाय का समय खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से बल्लेबाजी शुरू की है। यशस्वी जायसवाल तथा साई सुदर्शन ने अब तक 183 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। साई सुदर्शन धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल अपनी शतकीय पारी को बड़ी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 65 ओवरों की समाप्ति पर 241 रन बना लिए थे।
10 Oct 2025 02:25 PM (IST)
भारतीय टीम ने पहले सेशन के बाद तेजी से बल्लेबाजी की है और दूसरे सत्र में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय की पारी खेली और चाय काल तक वह 162 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन पर नाबाद हैं । इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके भी लगाए हैं । वहीं उनका साथ दे रहे साई सुदर्शन शानदार अर्धशतक लगाया है । उन्होंने 11 चौकों की मदद से 132 गेंद पर 71 रन की पारी खेली है । फिलहाल दोनों के बीच अब तक 162 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 1 विकेट पर 220 रन हो गया है।
Time for Tea on Day 1️⃣ 🫖#TeamIndia with another fruitful session 🔥
Yashasvi Jaiswal on 1️⃣1️⃣1️⃣*(162)
Sai Sudharsan on 7️⃣1️⃣*(132)Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 | @sais_1509 pic.twitter.com/emsG18V2xG
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 01:44 PM (IST)
यह यशस्वी जायसवाल का सातवां टेस्ट शतक था। खास बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम 24 साल की उम्र से पहले हासिल किया है। इस उम्र से पहले सात या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। अब तक सिर्फ तीन दिग्गज खिलाड़ी ही 24 साल की उम्र से पहले जायसवाल से ज्यादा टेस्ट शतक लगा पाए हैं:
10 Oct 2025 01:39 PM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 145 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए। भारतीय टीम 51 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए है।
𝐇𝐔𝐍𝐃𝐑𝐄𝐃 for Yashasvi Jaiswal! 💯
His 7⃣th in Test matches!
A knock of immense quality from the #TeamIndia opening batter 🫡
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/sTISIkC9yB
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 01:03 PM (IST)
दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 54 और साई सुदर्शन ने 46 रन बनाए हैं। 148 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हुई। 43 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल 79 और साई सुदर्शन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 Oct 2025 12:18 PM (IST)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 82 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 10 चौके लगाए।
That's half-century no. 1⃣3⃣ for Yashasvi Jaiswal in Tests! 👏
A solid knock to guide #TeamIndia's batting effort 👍
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/PRRzSer9RQ
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 12:15 PM (IST)
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। जायसवाल ने लंच के बाद लगातार दो गेंद पर दो चौके लगाए। इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 102 रन पहुंच गया। जायसवाल 48 और सुदर्शन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 Oct 2025 11:37 AM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन लंच के समय तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 1 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 78 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन 36 गेंद पर 3 चौके की मदद से 16 रन बना चुके हैं। लंच के पहले एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल है, जिन्होंने 38 रन बनाए थे।
That will be Lunch on Day 1️⃣
Yashasvi Jaiswal and Sai Sudharsan end the session with 94/1 on the board 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 | @klrahul pic.twitter.com/0xuAKIIIP9
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 11:06 AM (IST)
वारिकन की गेंद पर केएल राहुल छक्का मारने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। वारिकन ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया है। ऑफ स्टंप के बाहर एक अच्छी तरह से उछली गेंद पर राहुल का विकेट ले लिया। गेंद तेज़ी से घूमी और राहुल को चकमा दे गई और विकेट कीपर ने झट से गेंद को पकड़ कर गिल्लियाँ गिरा दीं। राहुल ने 54 गेंदों 38 रन बनाए, जिसमें 5 चौके व 1 छक्का शामिल था।
2ND Test. WICKET! 17.3: K L Rahul 38(54) st Tevin Imlach b Jomel Warrican, India 58/1 https://t.co/gYKWcx9PdN #INDvWI #2ndTEST #TeamIndia @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 10:58 AM (IST)
भारत की टीम ने मैच के पहले घंटे में काफी सावधानी पूर्वक बल्लेबाजी की है और दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छी गेंदों को सम्मान देते हुए खेल रहे हैं। 16 ओवर की समाप्ति पर दोनों के बीच अब तक 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय पारी के 50 रन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर बने। 16 ओवरों की समाप्ति पर केएल राहुल 48 गेदों पर 5 चौके की मदद से 31 रन और जायसवाल 48 वेदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे थे।
5⃣0⃣-run stand up ✅
KL Rahul 🤝 Yashasvi Jaiswal #TeamIndia openers with a solid start 💪
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFirstBank | @klrahul | @ybj_19 pic.twitter.com/QEOaod6kjy
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 10:24 AM (IST)
यशस्वी जायसवाल ने 29 गेंदों पर 19 रन और केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 19 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया है। पहले 10 ओवरों तक वेस्टइंडीज की गेंदबाजी प्रभावशाली रही, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना पड़ा। अब तक टीम ने 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाए हैं और बल्लेबाज सतर्कता के साथ अपनी पारी को आगे ले जा रहे हैं।
10 Oct 2025 09:56 AM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की और पहले पांच ओवरों तक संभलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने सिर्फ 2 चौके की मदद से 14 रन बनाए।
2ND Test. 4.6: Jayden Seales to Yashasvi Jaiswal 4 runs, India 14/0 https://t.co/gYKWcx9PdN #INDvWI #2ndTEST #TeamIndia @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 09:19 AM (IST)
10 Oct 2025 09:10 AM (IST)
जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉलस, टेविन इमलाक, रॉस्टन चेज (कप्तान), शे होप, जस्टिन ग्रीव्स, खारी पिएर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फ़िलिप, जेडेन सील्स
10 Oct 2025 09:07 AM (IST)
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
🚨 Toss 🚨#TeamIndia won the toss and elected to bat.
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A3KoVrucmM
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
10 Oct 2025 09:04 AM (IST)
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली में सिक्का शुभमन गिल के पक्ष में गिरा और उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कहा कि आज बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छा दिख रहा है।
10 Oct 2025 08:38 AM (IST)
दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिल्ली टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो यह भारत के लिए उनका 50वां टेस्ट होगा।
10 Oct 2025 08:38 AM (IST)
जनवरी 2018 में केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 49 मैचों में 222 विकेट लिए हैं। अगर भारत के लिए अपने 50वें टेस्ट में बुमराह दो पारियों में कम से कम 8 वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ों को आउट करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह मोहम्मद शमी को पीछे छोड़कर टेस्ट में भारत के 11वें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
10 Oct 2025 08:36 AM (IST)
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। दिल्ली में होने वाले इस टेस्ट मैच के दौरान जडेजा के पास टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने का मौका होगा। अब तक उन्होंने 86 मैचों में 3990 रन बनाए हैं।
10 Oct 2025 08:35 AM (IST)
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
10 Oct 2025 08:34 AM (IST)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक खेले गए 35 टेस्ट मैचों में से 14 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। छह मौकों पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि बाकी 15 मैच ड्रॉ रहे। भारत ने आखिरी बार फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला था और रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन दिन के अंदर ही जीत हासिल की थी।
10 Oct 2025 08:33 AM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मुकाबला का टॉस 9 बजे होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 9.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा।
10 Oct 2025 08:31 AM (IST)
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, एन जगदीसन, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा
10 Oct 2025 08:31 AM (IST)
जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वारिकन, जोहान लेने, जेडन सील्स, जेडीया ब्लेड्स, केवलॉन एंडरसन, एंडरसन फिलिप, टेविन इमलाच
10 Oct 2025 08:28 AM (IST)
India vs West Indies 2nd Test,Live Score, Day-1: सुप्रभात दोस्तों! भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
India vs West Indies Live Cricket Score, 2nd Test Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला आज 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है। यह मुकाबला 9.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला केवल ढाई दिनों में खत्म हो गया था। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम की नजरें दिल्ली में किला फतेह करने पर होगी और सीरीज को 2-0 से जीतने पर भी होगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम वापसी करना चाहेगी। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी।