
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ। यह स्टेडियम भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू बन गया है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा क्षण है। साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 की बढ़त लेकर उतरा, जिससे भारतीय टीम पर बराबरी करने का दबाव साफ दिखाई दे रहा है।
इस मैच का एक बड़ा आकर्षण रहा ऋषभ पंत का बतौर कप्तान मैदान पर उतरना। शुभमन गिल गर्दन की ऐंठन के कारण बाहर रहे, जिसके चलते पंत को टीम की कमान संभालनी पड़ी। यह मौका उनके लिए खास रहा, क्योंकि पहली बार वे टेस्ट कप्तान के रूप में घरेलू दर्शकों के सामने उतरे। मैच से पहले हुई आधिकारिक फोटोसेशन और औपचारिकताओं ने इस ऐतिहासिक पल को और खास बना दिया।
मैच से पूर्व, भारतीय कप्तान पंत और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने एसीए स्टेडियम की यादगार तस्वीर पर अपने हस्ताक्षर किए। इसमें बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया भी शामिल हुए, जिन्होंने टॉस के लिए दोनों कप्तानों को सोने का विशेष स्मारक सिक्का प्रदान किया। यह सिक्का गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले-ever टेस्ट की याद के रूप में हमेशा संजोया जाएगा।
मैच की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने पिच को शुरुआत में बैटिंग के अनुकूल देखते हुए यह रणनीति अपनाई। भारत ने इस मैच में बदलाव किए और युवा खिलाड़ियों नीतीश कुमार रेड्डी और साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, ताकि टीम नए जोश के साथ मैदान पर उतर सके।
ये भी पढ़ें: एशेज में बड़ा बखेड़ा! इंग्लिश प्लेयर का विकेट विवादों में, RTS पर उठे गंभीर सवाल, देखें VIDEO
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 247 रन बनाए। टीम के लिए मुथुसामी 25 रन और वेरेन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन की पारी खेली।






