
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का नजारा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 3rd Match Weather Report: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी20 मुकाबले पर मौसम का असर पड़ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मैच के दौरान हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इससे फैंस और आयोजकों की चिंता जरूर बढ़ गई है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शुक्रवार को ही धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है और दर्शकों को टिकट पाने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम के बदलते मिजाज ने फैंस की उत्सुकता के बीच चिंता भी पैदा कर दी है।
मौसम की चुनौती को देखते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने पूरी तैयारी कर रखी है। स्टेडियम में मैदान को ढकने के लिए आधुनिक कवर उपलब्ध हैं। इसके अलावा सुपर सोकर मशीनों की मदद से बारिश के बाद मैदान को जल्दी सुखाने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि मैच पर ज्यादा असर न पड़े।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुरेंद्र कुमार के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बदला है। लाहुल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के धौलाधार क्षेत्रों में हल्के हिमपात का अनुमान है। वहीं धर्मशाला में मैच के दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
शनिवार को शिमला, धर्मशाला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंडी, बिलासपुर और ऊना में कोहरा पड़ने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री तक गिरा, जबकि अन्य स्थानों पर तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बिलासपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। वहीं मंडी में दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर उतरे लियोनेल मेसी, मैच हुआ रोमांचक और वीडियो हो गया वायरल
प्रदेश में नेरी का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री, जबकि शिमला, नाहन और पांवटा साहिब में 10 डिग्री दर्ज किया गया। मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच रहा। खास बात यह है कि **शिमला का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया।






