
IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming
India vs New Zealand 2nd T20 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार शाम 7:00 बजे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में हुए पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर पूरी तरह दबदबा बनाया था। अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया ने 238 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में कीवी टीम 190 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि पहले मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। उनकी जगह हर्षित राणा या रवि बिश्नोई को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की संभावना है।
23 Jan 2026 06:23 PM (IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव संभव है, क्योंकि पहले मैच में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हुए थे और उनकी फिटनेस अपडेट अभी तक नहीं आई है।
23 Jan 2026 06:22 PM (IST)
Accuweather के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में दिन में तापमान 28°C रहेगा, शाम को हल्की गिरावट हो सकती है। बारिश की संभावना न्यूनतम है और हवा 8 किमी/घंटा चलेगी।
23 Jan 2026 06:17 PM (IST)
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 22 गेंदों में 32 रन बनाए। इस पारी से उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई और दूसरे मैच में टीम को उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
23 Jan 2026 05:11 PM (IST)
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
23 Jan 2026 05:10 PM (IST)
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल, जैकरी फॉल्व्स, बेवोन जैकब्स।
23 Jan 2026 05:00 PM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में शाम 7:00 बजे शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने 48 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।






