गुरुवार को टेस्ट मैच की शुरुआत के समय मौसम बादलों भरा रहेगा, हवा में नमी होगी और दोपहर में थोड़ी बारिश हो सकती है। उसके बाद दो दिन तक आसमान में बादल रहेंगे और फिर आखिरी दो दिनों में फिर से बारिश होने की संभावना है। तापमान 14 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, हवा की रफ्तार करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और नमी लगभग 88 प्रतिशत रहेगी।