रॉबिन उथप्पा (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : चीन में खेली जा रही हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत को लगातार चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान से पहला मुकाबला हारने के बाद यूएई ने भी भारत को शिकस्त दे दिया। वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भी भारत को करारी शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में भारत को सभी मुकाबले में हार मिली है।
भारत को यूएई ने 1 रन से और इंग्लैंड ने 15 रनों से हराया। 1 नवंबर को पाकिस्तान से हारने के बाद भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए यूएई से मुकाबला जीतना जरूरी था लेकिन भारतीय टीम 1 रन से हार गई।
भारत को जीत के लिए 131 रनों की जरूरत थी। 131 रनों का पीछा करते हुए भारत को अंतिम ओवर में 32 रन चाहिए थे। भारत के तरफ से ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 गेंदों में 44 रन बनाकर मुकाबले को जीतने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन मुकाबले जीतने में सफल नहीं हो सके। टीम इंडिया को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान बिन्नी रन आउट हो गए और मुकाबले को एक रनों के गंवा दिया।
यह भी पढ़ें : India vs New Zealand : बल्लेबाजों की हरकत से टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड
बिन्नी ने ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा। उसके बाद दूसरी गेंद वाइड थी। उसके बाद लगातार 4 चौके लगाए। लेकिन वह आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने 43 रन बनाए। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 130 रन बनाए थे। जिसमें खालिद ने 42, जहूर खान ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली।
दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 121 रन बनाने थे लेकिन भारतीय टीम 105 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए रवि बोपरा ने रॉबिन उथप्पा के ओवर में 6 बॉल पर 6 छक्के जड़े। बोपरा ने अर्धशतक पूरा किया। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में ही दो विकेट लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक, ऐसे तोड़ा यशस्वी जयसवाल का रिकॉर्ड