भारत बनाम पाकिस्तान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतकर अब क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 5 ओवर में 119 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट खोए यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। आपको बता दें कि हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में एक टीम 6 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है।
भारत की ओर से पारी की शुरुआत रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ने की। उथप्पा ने 8 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि भरत ने 16 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। केदार जाधव महज 8 रन ही बना सके और उनके बाद मनोज तिवारी ने 7 गेंदों में 17 रनों की पारी खेलकर टीम को 119 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से दोनों विकेट फहीम अशरफ ने लिए।
Pakistan emerges victorious in the intense clash against team India, clinching victory by 6️⃣ wickets! 🇵🇰 #HongKong #AsiasWorldCity #Cricket #ItsRainingSixes pic.twitter.com/FM4gquFEAS
— Hong Kong Sixes (@HongKongSixes) November 1, 2024
यह भी पढ़ें- वफ़ा न रास आई…! वो पांच खिलाड़ी जिन्होंने अपनी टीम के लिए लड़ाई जान, फिर भी नहीं किए गए रिटेन
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। मोहम्मद अखलाक और आसिफ अली ने मिलकर खूब धमाल मचाया। अखलाक ने 12 गेंदों पर 40 रन बनाए, जबकि आसिफ अली ने 14 गेंदों पर 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मैच खत्म होने से पहले ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। बची हुई कसर कप्तान फहीम अशरफ ने पूरी की, जिन्होंने महज 5 गेंदों पर 22 रन बनाए। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है, क्योंकि उसने बिना कोई विकेट खोए यूएई को भी रौंद दिया।
भारत और पाकिस्तान को हांगकांग सिक्स टूर्नामेंट के पूल सी में रखा गया था। पाकिस्तान ने पहले यूएई को 6 विकेट से हराया और अब टीम इंडिया को हराकर सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम एक मैच हारकर फिलहाल तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर टीम इंडिया यूएई को हरा देती है, तो वह भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
यह भी पढ़ें- वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को किया बोल्ड तो वायरल हो गए सरफराज खान, वीडियो देखकर समझिए पूरी कहानी