
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जाना है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में यह मैच खिताबी जंग साबित होने वाला है। खास बात यह है कि यह मुकाबला साल 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी होगा, इसलिए फैंस इस मैच को लेकर खासा उत्साहित हैं। इसी बीच मौसम को लेकर भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा बनी हुई है कि क्या बारिश खेल पर असर डालेगी।
फैंस के लिए राहत भरी खबर है कि तीसरे वनडे के दौरान मौसम पूरी तरह सामान्य रहने की उम्मीद है। उपलब्ध मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा की रफ्तार लगभग 13 kmph के आसपास रहने की संभावना है। आसमान में हल्के बादल जरूर बने रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं बताई जा रही है। यानी मुकाबला पूरे ओवरों के साथ देखने को मिल सकता है।
ओस इस मैच में भी अहम भूमिका निभा सकती है, जैसा पहले दो मुकाबलों में देखने को मिला था। यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीम यहां पर भी पहले गेंदबाजी करना चाहेगी ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके।
विशाखापट्टनम का यह विकेट हमेशा से बल्लेबाजों को मदद करने वाला रहा है। गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी, बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल सकेंगे। इसी कारण से इस मैच में भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।
टीम इंडिया के गेंदबाज पहले दोनों मैचों में संघर्ष करते नजर आए थे। अब तीसरे वनडे में उनकी प्रदर्शन क्षमता पर दोबारा नजरें रहेंगी क्योंकि यहां भी हालात उनके पक्ष में नहीं होंगे। बल्लेबाजों से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: फ्री में देखें फाइनल मैच! IND vs SA विशाखापट्टनम वनडे कब और कहां होगा? नोट करें पूरी डिटेल्स
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रितुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रिटजके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नान्द्रे बर्गर, लुंगी नगिडी।






