
तिलक वर्मा और शिवन दुबे (फोटो- सोशल मीडिया)
Team India IND vs SA 3rd ODI Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस फाइनल जैसे मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ी राहत मिली है टॉस से। लगातार 20 मैचों तक टॉस में नाकाम रहने के बाद आखिरकार कप्तान केएल राहुल की किस्मत जागी और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीरीज इस समय 1-1 पर है, ऐसे में हर फैसला मैच को बदल सकता है।
दूसरे वनडे की हार से सीख लेते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बदलाव किया है। वॉशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाया गया है और उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया है। तिलक ने अपना पिछला वनडे दिसंबर 2023 में खेला था, यानी लगभग दो साल बाद वह टीम की एकदिवसीय योजना का हिस्सा बने हैं।
तिलक के आने से मध्यक्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। राहुल, कोहली और जडेजा के साथ तिलक वर्मा एक संतुलित कॉम्बिनेशन तैयार करते दिखाई देंगे। पिछले मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी तो अच्छी रही थी, लेकिन मध्यक्रम में एक अतिरिक्त भरोसेमंद विकल्प की कमी महसूस हो रही थी—यह गैप काफी हद तक तिलक पूरा कर सकते हैं।
Here’s a look at #TeamIndia‘s Playing XI for the series decider 🙌 Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SAeo0okUT8 — BCCI (@BCCI) December 6, 2025
टॉस के दौरान केएल राहुल के चेहरे पर जो मुस्कान दिखी, वह साफ बता रही थी कि यह टॉस टीम इंडिया के लिए कितना अहम था। वाइजैग में अब तक खेले गए 20 वनडे मैचों में से 15 बार जीत उसी टीम को मिली है जिसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
यह मैदान दिन ढलने के बाद बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाता है। ओस का असर गेंदबाजों को परेशान करता है और टारगेट चेज़ करना आसान बन जाता है। ऐसे में राहुल का फैसला न सिर्फ आंकड़ों के हिसाब से सही है, बल्कि मैच की स्थितियों के बेहतर उपयोग का संकेत भी देता है।
ये भी पढ़ें: 20 मैचों के बाद भारत ने जीता टॉस, काम आया केएल राहुल का ये टोटका, वायरल होने लगा VIDEO
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
रायन रिकेलटन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रिट्ज़की, एडेन मार्कराम, डेवॉल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, ऑटनिल बार्टमैन।






