
साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA, 2nd Test: गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और पूरी टीम केवल 201 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ही संघर्ष करते नजर आए, जिन्होंने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी 48 रन बनाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए। भारतीय बल्लेबाजी की इस नाकामी में सबसे बड़ा कारण रहे साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसन, जिन्होंने अकेले दम पर भारत की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
मार्को यानसन ने 19.5 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए और भारतीय सरजमीं पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह भारत में टेस्ट मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के केवल चौथे तेज गेंदबाज बने हैं। इससे पहले लांस क्लूसनर (1996), डेल स्टेन (2008, 2010) और काइल एबॉट (2015) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। खास बात यह है कि भारत में किसी साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 10 साल बाद एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लिए हैं। यानसन की यह गेंदबाजी प्रदर्शन मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ।
यानसन ने एक और दुर्लभ उपलब्धि अपने नाम की है। वह भारत में टेस्ट क्रिकेट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के केवल चौथे लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज बन गए हैं। आखिरी बार यह कारनामा 1979 में ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ डाइमॉक ने किया था। उनसे पहले इंग्लैंड के जॉन लीवर (1976) और ऑस्ट्रेलिया के एलन डेविडसन (1959) ऐसा कर चुके हैं। भारतीय पिचों पर यह उपलब्धि हासिल करना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन यानसन ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और उछाल पैदा करने की क्षमता से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। वह 1988 के बाद भारत में पांच विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट-आर्म पेसर भी हैं। उनसे पहले जहीर खान (तीन बार) और मिचेल जॉनसन (2010) यह कमाल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: KL Rahul के हाथ में वनडे कमान, SA सीरीज में कप्तानी का इम्तिहान! एक नजर पिछले रिकॉर्ड पर
टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका पहले ही 1-0 से आगे चल रही है और अब भारत दूसरे मुकाबले में भी मुश्किल में पड़ गया है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 314 रनों की विशाल बढ़त बना ली है, जो टीम इंडिया पर भारी दबाव बना रही है। अब यह देखना अहम होगा कि भारतीय गेंदबाज चौथे दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वे साउथ अफ्रीका को जल्द रोककर वापसी की उम्मीद जगा पाएंगे।






