
भारतीय क्रिकेट टीम (सोर्स- सोशल मीडिया)
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस बार टीम संयोजन में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं, तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी ने टीम की मजबूती बढ़ा दी है। आइए इसी कड़ी में टीम के सिलेक्शन पर कुछ अहम बातों पर जिक्र कर लेते हैं।
टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने के कारण इस सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। गिल की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है। राहुल पहले भी 12 वनडे मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं, जिनमें टीम ने 9 मुकाबले जीते थे। ऐसे में एक बार फिर उनकी रणनीति और नेतृत्व पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ही अपनी चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। गिल को टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में खिंचाव हुआ था, जबकि अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे। इसी तरह हार्दिक पांड्या भी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं और चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।
लंबे समय बाद यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की वनडे टीम में एंट्री हुई है। यशस्वी को गिल के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि पंत की वापसी से मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग दोनों में मजबूती आई है। जडेजा का अनुभव और ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती है।
ये भी पढ़ें: 10 महीने बाद भारत में वनडे खेलते दिखेंगे रोहित-विराट! पिछली सीरीज में कैसा था दोनों का प्रदर्शन?
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को चयनकर्ताओं ने फिर मौका दिया है। उनके साथ तिलक वर्मा को भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। नीतीश कुमार रेड्डी को भी अपनी प्रतिभा साबित करने का एक और मौका मिला है। यह युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against South Africa announced. More details ▶️https://t.co/0ETGclxAdL#INDvSA pic.twitter.com/3cXnesNiQ5 — BCCI (@BCCI) November 23, 2025
मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा उनका साथ निभाते नजर आएंगे। गेंदबाजी विभाग में यह संयोजन नए विकल्पों को परखने का अवसर देगा।






