
भारत ने जीता महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब (फोटो- सोशल मीडिया)
Women’s Kabaddi World Cup 2025: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और चीनी ताइपे के बीच खेला गया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर खिताब अपने नाम किया। खास बात यह रही कि भारत ने लगातार दूसरी बार यह वर्ल्ड कप जीतकर एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया।
खिताबी मुकाबले की शुरुआत चीनी ताइपे के आक्रामक खेल से हुई, जिसने शुरुआती मिनटों में भारत की डिफेंस लाइन पर दबाव बनाया। लेकिन भारतीय टीम ने घबराने के बजाय अपने खेल में अनुशासन बनाए रखा। सही समय पर किए गए टैकल, सटीक रेड और शांत दिमाग से लिए गए फैसलों ने भारत को धीरे-धीरे मैच पर पकड़ मजबूत करने में मदद की। निर्णायक क्षणों में भारत की रेडर्स और डिफेंडर्स ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ दिया।
भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी चार मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में ईरान को 33-21 से मात दी। वहीं, चीनी ताइपे ने भी अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को हराया था। 11 देशों की भागीदारी ने इस टूर्नामेंट को बेहद खास बनाया और यह साफ दिखा कि कबड्डी अब दुनिया भर में अपनी पकड़ बना रहा है।
पिछले 30 दिनों में भारत की बेटियों ने तीन बड़े वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।
1. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप- भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती।
2. ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप- नेपाल को फाइनल में 7 विकेट से हराकर भारत ने पहला ही टूर्नामेंट जीत लिया।
3. महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025- अब ढाका में चीनी ताइपे को मात देकर भारत ने तीसरा वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: गोल्डन गर्ल नूपुर का भिवानी में भव्य स्वागत! अब नजर कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स पर
लगातार तीन वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की महिला खिलाड़ियों ने दुनिया को अपने दम और जुनून का लोहा मनवा दिया है। ये जीतें सिर्फ पदक नहीं हैं, बल्कि एक नए भारत की तस्वीर हैं, जहां बेटियां हर खेल में देश का नाम चमका रही हैं।






