हारिस रऊफ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले अहम मुकाबले को लेकर बन रही ‘हाइप’ के बावजूद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कहा कि इस मुकाबले को अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है, सभी खिलाड़ी तनावमुक्त हैं और हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे। वह इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए फिटनेस की चिंता को दूर कर दिया।
भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर हारिस रऊफ ने कहा कि हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। हमारी पूरी योजना मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बीत चुका है और अब खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ मैच पर है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ मैच को किसी अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे और खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जीत का लक्ष्य बनाये रखेंगे।
रऊफ ने कहा कि हां, सैम अयूब और अब फखर जमां की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन हमारे पास अब भी अच्छा प्रदर्शन करने और इस टूर्नामेंट में हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अहसास है कि भारत के खिलाफ मैच में नायक बनने का बड़ा मौका है लेकिन यह तभी संभव होगा जब वे धैर्य बनाए रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी।