वायरल वीडियो स्नैप्शॉट व विराट कोहली (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: विराट कोहली भले ही एक बार बल्लेबाजी में फ्लॉप हो जाएं, लेकिन लाइव मैच के दौरान वह अपने डांस से फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं। अक्सर किंग कोहली मैच के बीच में डांस करते नजर आते हैं। हर बार कोहली स्टेडियम में बज रहे गानों पर डांस करते हैं, लेकिन इस बार स्टैंड में बैठे फैंस ने कोहली के लिए गाना गाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टैंड में मौजूद फैंस ‘माई नेम इज लखन’ गाना गा रहे हैं। यह गाना सुनकर किंग कोहली खुद को रोक नहीं पाते और लाइव मैच के बीच में ही मैदान पर डांस करने लगते हैं। इस दौरान कोहली स्लिप में फील्डिंग करने में लगे रहते हैं।
Virat Kohli dancing when fans singing “My Name is Lakhan” song at Wankhede. 😀
– King Kohli, Absolute Blockbuster Character. ❤️pic.twitter.com/shPEX610Oi
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 1, 2024
इससे पहले विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 01 और 17 रन बनाए थे। अब फैंस को मुंबई टेस्ट में कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी पहली पारी में उन्हें निराशा हाथ लगी है।
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कीवी टीम 235 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान डेरिल मिशेल ने सबसे लंबी पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 82 रन बनाए। इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज विल यंग ने भी अच्छी पारी खेली जिन्होंने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा की जादुई गेंद ने किया कमाल, उड़ गया उड़ गया स्टंप और टॉम ब्लंडेल भी रह गए हैरान, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। बाकी 1 विकेट आकाशदीप ने लिया। जबकि रविचंद्रन अश्विन खाली हाथ रहे। जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन दिए, सुंदर ने 18.4 ओवर में 81 रन दिए और एक विकेट लेने वाले आकाशदीप ने 5 ओवर में 22 रन दिए। भारत भी पहली पारी में 86 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुका है।