टॉम ब्लंडेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद रविंद्र जडेजा (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में कीवी टीम 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारतीय स्पिनर रवीन्द्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोला। जडेजा ने अकेले ही न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन वापस पहुंचा दी। इस दौरान जडेजा ने एक जादुई गेंद भी फेंकी जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
वानखेड़े के मैदान पर रवींद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू अपने चरम पर है। जड्डू ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। भारतीय स्पिनर ने पहले सेट बल्लेबाज विल यंग को वापस भेजा और फिर टॉम ब्लंडेल को जडेजा की घूमती गेंद में फंसा दिया। जड्डू ने ब्लंडेल को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया। जडेजा मुंबई में अब तक कीवी बल्लेबाजों के लिए अनसुलझी पहेली साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: सर जडेजा ने पहली पारी में आधी कीवी टीम निपटाकर रच दिया इतिहास, जहीर खान और इशांत शर्मा को छोड़ा पीछे
दरअसल, विल यंग और डेरिल मिशेल की जोड़ी क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुकी है। गेंदबाजी में लगातार बदलाव भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के काम नहीं आ रहा था। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी होने वाली थी। इस साझेदारी को तोड़ने के लिए रोहित ने रवींद्र जडेजा को गेंद थमाई। जड्डू कप्तान के फैसले पर खरे उतरे। जडेजा ने ओवर की दूसरी गेंद पर विल यंग को अपने फिरकी जाल में फंसा लिया। जडेजा की घूमती गेंद यंग के बल्ले का किनारा लेकर कप्तान रोहित के हाथों में समा गई।
यंग के आउट होने के बाद क्रीज पर आए टॉम ब्लंडेल को जडेजा ने क्रीज पर जमने का कोई मौका नहीं दिया। जडेजा के खिलाफ ब्लंडेल ने अभी दो गेंदें ही ठीक से खेली थीं कि तीसरी गेंद पर वे पूरी तरह से चकमा खा गए। जडेजा के हाथ से निकली जादुई गेंद ने पैर पर पड़ने के बाद अपना रास्ता बदला और कीवी विकेटकीपर का ऑफ स्टंप उड़ा दिया। ब्लंडेल के हाव-भाव देखकर साफ पता चल रहा था कि उन्हें भारतीय स्पिनर की यह गेंद बिल्कुल भी समझ में नहीं आई।
Talk about striking in a quick succession! ⚡️ ⚡️
A double-wicket over for #TeamIndia, courtesy Ravindra Jadeja! 👌 👌
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/D6WrpGPmx3
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से कीवी बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर दी। खबर लिखे जाने तक जडेजा ने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद ग्लेन फिलिप्स को भी आउट कर दिया। जडेजा ने फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर 17 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जडेजा ने ईश सोढ़ी, मैट हेनरी और एजाज पटेल को चलता कर पूरी कीवी 235 के स्कोर पर टीम समेट दी।
यह भी पढ़ें:- वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को किया बोल्ड तो वायरल हो गए सरफराज खान, वीडियो देखकर समझिए पूरी कहानी