भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
बर्मंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। 6 जुलाई को टेस्ट का अंतिम दिन है। ऐसे में टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 7 विकेट लेने हैं। वहीं, इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 536 रन बनाने हैं।
टीम इंडिया ने इस टेस्ट में अबतक अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखा है। बल्लेबाजों के अलावा एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन परेशानी वाली खबर एजबेस्टन टेस्ट में बारिश को लेकर है। पांचवें दिन के खेल में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
टीम इंडिया बर्मिंघम में इतिहास रचने की ओर हैं। वहीं, बारिश उसके इस कारनामें पर पानी फेर सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम में आज बारिश हो सकती है। बारिश होने की 60 फीसदी संभावना जताई जा रही है। इसके कारण मैच भी देरी से शुरु हो सकता है।
बर्मिंघम में 6 जुलाई को मैच शुरु होने से पहले 49 फीसदी बारिश के चांस हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि बारिश मुकाबले को कितना प्रभावित करेगी। हालांकि दर्शक चाहेंगे कि मुकाबले में बारिश खलल ना डाले, क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट में उनकी मौजूदगी से स्टडियम बीते चार दिन खचाखच देखने को मिला।
भारत ने 427 रन बनाकर दूसरी पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खो दिए हैं। इस दौरान जैक क्रॉली 0, बेन डटेक 25 और जो रूट 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए चौथे दिन आकाश दीप ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।
शुभमन गिल की बल्लेबाजी देख डरा अंग्रेज, बोला- 450 पर घोषित कर दो, वीडियो वायरल
इस वक्त इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और ओली पोप क्रीज पर मौजूद हैं। एक तरफ ब्रूक 15 तो दूसरी तरफ ओली पोप 24 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया पांचवे दिन जल्द से जल्द इंग्लिश टीम के 7 विकेट लेना चाहेगी। उन्हें जीत के लिए 536 रन बनाने हैं।