लॉर्ड्स टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक इस टेस्ट में 4 दिन के खेल की समाप्ती हो चुकी है। कुल मिलाकर भारत और इंग्लैंड के बीच का ये मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा हो चुका है। लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है। इस वक्त क्रीज पर केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे दिन टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 192 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इसके बाद भारत को जीत के लिए 193 रन की जरूरत थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ अच्छी खासी नहीं रही। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट लिए। अब टीम इंडिया के पास 6 विकेट शेष हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास मुकाबला जीतने का बड़ा मौका है, लेकिन ये सब लॉर्ड्स के मौसम पर निर्भर करेगा। यदि मौसम ने साथ नहीं दिया तो टीम इंडिया का तीसरा टेस्ट जीतने का सपना टूट सकता है।
लॉर्ड्स में पांचवें दिन की मौसम रिपोर्ट टीम इंडिया व उसके फैंस को परेशान कर सकती है। रिपोर्ट् के मुताबिक यहां पर बादल छाए रहेंगे। वहीं, तापमान अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आसमान में यदि बादल छाए रहते हैं तो इसका सीधा-सीधा फायदा इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों को होगा। ऐसे में गेंद स्विंग करती हुई दिखाई देगी।
दूसरी तरफ ऐसे मौसम में बारिश होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि बारिश होती है तो इंग्लिश गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं। इंग्लैंड के टीम में इस वक्त क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी है। ऐसी स्थिति में ये गेंदबाज बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में जीत से 135 रन दूर भारत, गिल की कप्तानी में रचा जाएगा इतिहास?
यदि इस टेस्ट में टीम इंडिया को जीतना है, तो केएल राहुल को अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी। इस वक्त वो 33 रन पर खेल रहे हैं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को आना है। ऐसे में एक तरफ से केएल राहुल को अपना विकेट बचा कर रखना होगा।