
हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Hardik Pandya girlfriend Mahika Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूरे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारतीय पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच अहम साझेदारी देखने को मिली। संजू सैमसन ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक शॉट शामिल रहे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली और पावरप्ले में टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
मध्यक्रम में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण की कमर तोड़ दी। तिलक वर्मा ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 42 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और रन गति को लगातार तेज बनाए रखा।
हार्दिक पांड्या ने मैदान पर आते ही अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस पारी के साथ उन्होंने अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जबकि युवराज सिंह का 12 गेंदों वाला रिकॉर्ड अब भी कायम है। हार्दिक ने 25 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 252 का रहा।
अर्धशतक पूरा करने के बाद हार्दिक पांड्या का जश्न सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने स्टैंड में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की ओर फ्लाइंग किस दिया। इसके जवाब में माहिका ने भी मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस किया। यह खास पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। हार्दिक ने कुछ महीने पहले ही माहिका के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रोहित-कोहली के क्लब में हुए शामिल
संजू, अभिषेक, तिलक और हार्दिक की दमदार पारियों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 231 रनों की बड़ी चुनौती रखी। इस शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन ने मैच को रोमांचक बना दिया और टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपनी ताकत का पूरा प्रदर्शन किया।






